पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अब मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के उस बयान का भी जवाब दिया है जिसमें उनपर आरोप लगाया गया था कि 'मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।' इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर भाषण के स्तर को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
मोदी निम्नस्तरीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले पहले पीएम: मनमोहन
- देश
- |
- 30 May, 2024
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मनमोहन सिंह पर आरोप लगाए जाने के कई दिनों बाद पहली बार मनमोहन सिंह ने जवाब दिया है। जानिए, उन्होंने पीएम मोदी को लेकर क्या क्या कहा।

लोकसभा के सातवें और आख़िरी चरण के चुनाव से पहले मनमोहन सिंह ने गुरुवार को देशवासियों के नाम एक ख़त जारी किया है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी पर एक खास समुदाय या विपक्ष को निशाना बनाने के लिए घृणास्पद और असंसदीय भाषण देकर प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को कम करने का आरोप लगाया।