प्रयागराज में महाकुंभ में दूसरी भगदड़ भी हुई थी। यह भगदड़ संगम नोज के पास पहली भीड़ कुचलने की जगह से 2 किमी दूर मची थी। कपड़ों और जूतों के ढेर से पता चलता है कि यह एक बड़ी भगदड़ थी, लेकिन मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने झूसी में भगदड़ में कई लोगों की मौत का दावा किया है।
महाकुंभ भगदड़ः प्रयागराज में क्या दूसरी घटना भी हुई, कुछ प्रत्यक्षदर्शी यही बता रहे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ की दूसरी घटना भी हुई थी। ऐसा दावा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्टों में किया गया है। अगर यह घटना सच है तो आंकड़ा निश्चित रूप से बढ़ेगा। लेकिन यूपी सरकार ने दूसरी भगदड़ की पुष्टि अभी तक नहीं की है। लेकिन सरकार पुष्टि करे न करे, सच छिप नहीं सकता, खासकर जो सबूत मौजूद हों।
