नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को संभालने वाले रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। इसमें रेलवे के कई बयानों और तथ्यों का खंडन किया गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि रेलवे और आरपीएफ में कोई तालमेल नहीं था।
महाकुंभ में बुधवार को भगदड़ की दूसरी घटना भी हुई थी। ऐसा दावा कुछ प्रत्यक्षदर्शियों और मीडिया रिपोर्टों में किया गया है। अगर यह घटना सच है तो आंकड़ा निश्चित रूप से बढ़ेगा। लेकिन यूपी सरकार ने दूसरी भगदड़ की पुष्टि अभी तक नहीं की है। लेकिन सरकार पुष्टि करे न करे, सच छिप नहीं सकता, खासकर जो सबूत मौजूद हों।
महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ में कितनी मौतें हुईं। यूपी सरकार ने यह संख्या 30 बताई है। लेकिन मौके पर मौजूद एक रिपोर्टर ने 40 की संख्या बताई है। हालांकि कई लोग तो इसे 50 से भी ऊपर बता रहे हैं। सैकड़ों लापता लोगों का अभी भी पता नहीं है। कई चश्मदीदों ने और भी तथ्य बताये हैं। कई वीडियो दहलाने वाले हैं।