महाकुंभ प्रयागराज में भगदड़ के एक दिन बाद लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है। टीवी चैनलों ने इस घटना में हुई मौतों की संख्या और लापता लोगों के बारे में सूचना देना बंद कर दिया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू में मौतों पर चुप्पी साधे रखी। जब पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मरने वालों के प्रति संवेदना जताने लगे तो योगी सरकार ने बुधवार शाम को मरने वालों की संख्या 30 और घायलों की संख्या 60 बताई। लापता लोगों की संख्या फिर भी नहीं बताई गई। लेकिन भगदड़ में 30 लोगों के मरने पर अभी भी विवाद है। मरने वालों की तादाद ज्यादा है।