लालू यादव ने सोमवार को सीबीआई की उस याचिका का विरोध किया है जिसमें इसने जमानत रद्द करने की मांग की है। यह मामला चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार से जुड़ा है। पिछले साल 22 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव को जमानत दे दी थी, लेकिन अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।