लालू यादव ने सोमवार को सीबीआई की उस याचिका का विरोध किया है जिसमें इसने जमानत रद्द करने की मांग की है। यह मामला चारा घोटाले से संबंधित डोरंडा कोषागार से जुड़ा है। पिछले साल 22 अप्रैल को झारखंड हाई कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव को जमानत दे दी थी, लेकिन अब सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सिर्फ संतुष्टि के लिए जमानत को चुनौती नहीं दे सकती सीबीआई: लालू
- देश
- |
- 21 Aug, 2023
क्या सीबीआई की याचिका पर लालू यादव की जमानत रद्द होगी? जानिए, लालू यादव ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की याचिका के विरोध में क्या दलील दी।

लालू यादव को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।