लालू यादव और तेजस्वी यादव को फिर से दिल्ली की एक अदालत ने तलब किया है। ज़मीन के बदले नौकरी मामले में उनको समन भेजा गया है। यह मामला लालू प्रसाद के केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर ज़मीन के बदले नौकरियाँ दी गई थीं।