लालू यादव और तेजस्वी यादव को फिर से दिल्ली की एक अदालत ने तलब किया है। ज़मीन के बदले नौकरी मामले में उनको समन भेजा गया है। यह मामला लालू प्रसाद के केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर ज़मीन के बदले नौकरियाँ दी गई थीं।
नौकरी के बदले जमीन केस में लालू, तेजस्वी को दिल्ली कोर्ट का समन
- देश
- |
- 18 Sep, 2024
नौकरी के बदले जमीन मामले में क्या लालू यादव परिवार की मुश्किलें फिर से बढ़ने वाली हैं? जानिए, दिल्ली की अदालत ने क्या कहा है।

नौकरी के बदले जमीन का यह मामला 2004 से 2009 तक लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री कार्यकाल का बताया जाता है। उन पर आरोप है कि रेलमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने अपने परिवार को ज़मीन हस्तांतरित करने के बदले कुछ लोगों को रेलवे में नौकरियाँ दिलवाई थीं। सीबीआई का आरोप है कि रेलवे में की गई ये भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं थीं।