loader

हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के एमएसपी, जाति सर्वेक्षण सहित '7 वादे पक्के इरादे' 

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटियों की घोषणा की है। पार्टी ने इसको 'हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे' कहा है। घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सत्ता में आने पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और जाति सर्वेक्षण भी कराया जाएगा।

अन्य गारंटियों में महिलाओं का सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना, युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य, परिवारों का कल्याण और गरीबों के लिए घर शामिल हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसीलिए हमने इसे 'सात वादे, पक्के इरादे' नाम दिया है।" 'महिला सशक्तिकरण' के नाम पर कांग्रेस ने 18-60 साल की हर महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और हर महीने 2,000 रुपये देने का वादा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा चुनाव के लिए एआईसीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षकों अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा की मौजूदगी में ये गारंटियां लॉन्च की गईं। 

7 वादे में क्या-क्या शामिल?

महिलाओं को शक्ति 

  • हर महीने 2,000 रुपए 
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर

सामाजिक सुरक्षा को बल

  • 6,000 रुपए बुढ़ापा पेंशन
  • 6,000 रुपए दिव्यांग पेंशन
  • 6,000 रुपए विधवा पेंशन
  • पुरानी पेंशन बहाल होगी

युवाओं को सुरक्षित भविष्य

  • 2 लाख पक्की भर्ती
  • नशा मुक्त हरियाणा

हर परिवार को खुशहाली

  • 300 यूनिट मुफ्त बिजली
  • 25 लाख तक का मुफ्त इलाज

गरीबों को छत

  • 100 गज का प्लाट
  • 3.5 लाख की लागत से 2 कमरों का मकान

किसानों को समृद्धि

  • MSP की कानूनी गारंटी
  • तत्काल फसल मुआवजा

 

पिछड़ों को अधिकार

  • जातिगत सर्वे 
  • क्रीमी लेयर की सीमा 10 लाख रुपए

ताज़ा ख़बरें

किसानों के कल्याण के तहत कांग्रेस ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी का वादा किया। इसने जाति सर्वेक्षण और क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने का भी आश्वासन दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है, ' हरियाणा एक समृद्ध राज्य था, इसे हिंदुस्तान में नंबर-1 माना जाता था, लेकिन बीजेपी ने इसे बर्बाद कर दिया। इन सब कमियों को दूर करने के लिए जनता इस बार कांग्रेस पार्टी को चुनने जा रही है। हमारा वादा है कि सरकार आते ही हम अपने 7 वादे जरूर पूरे करेंगे।'  

खड़गे ने कहा, "बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को जिस तरह बर्बाद किया है, उसे कांग्रेस पार्टी ठीक करने का काम करेगी। हरियाणा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था और अराजकता से घिरा हुआ है। राहुल गांधी जी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जानने का काम किया। लेकिन मोदी जी जनता के बीच नहीं जाते हैं, वह सिर्फ चुनिंदा लोगों से मिलते हैं।"

कांग्रेस ने कहा है कि किसान आंदोलन में शहीद किसानों की याद में हम हरियाणा में एक स्मारक बनाएंगे और उनके बच्चों को नौकरी भी देंगे। पार्टी ने कहा कि हरियाणा में पत्रकारों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी और पेंशन में वृद्धि होगी। बता दें कि 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

हरियाणा से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें