हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटियों की घोषणा की है। पार्टी ने इसको 'हरियाणा के लिए 7 वादे-पक्के इरादे' कहा है। घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सत्ता में आने पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और जाति सर्वेक्षण भी कराया जाएगा।
हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के एमएसपी, जाति सर्वेक्षण सहित '7 वादे पक्के इरादे'
- हरियाणा
- |
- 18 Sep, 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या क्या वादे किए गए? जानिए, इन वादों का क्या असर पड़ेगा।

अन्य गारंटियों में महिलाओं का सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना, युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य, परिवारों का कल्याण और गरीबों के लिए घर शामिल हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "हम इन गारंटियों को लागू करेंगे और इसीलिए हमने इसे 'सात वादे, पक्के इरादे' नाम दिया है।" 'महिला सशक्तिकरण' के नाम पर कांग्रेस ने 18-60 साल की हर महिला को 500 रुपये में गैस सिलेंडर और हर महीने 2,000 रुपये देने का वादा किया।