सनातन संस्कृति के सबसे पावन एवं पुण्यार्जक महापर्व पूर्ण कुंभ का मकर संक्रांति-14 जनवरी से शुरू होने वाला मेला उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की कोताही से इस वर्ष आयोजित ही नहीं हो पाया! सौर मंडल में ग्रह-नक्षत्रों की पूर्ण कुंभ की युति इसी वर्ष बनने के बावजूद बीजेपी सरकार ने मकर संक्रांति को सामान्य पर्व स्नान ही प्रचारित किया है। इस बार मकर संक्रांति पर न तो अखाड़ों के नागा संन्यासियों के शाही स्नान की व्यवस्था है और न ही पेशवाई निकल पाई।