सनातन संस्कृति के सबसे पावन एवं पुण्यार्जक महापर्व पूर्ण कुंभ का मकर संक्रांति-14 जनवरी से शुरू होने वाला मेला उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की कोताही से इस वर्ष आयोजित ही नहीं हो पाया! सौर मंडल में ग्रह-नक्षत्रों की पूर्ण कुंभ की युति इसी वर्ष बनने के बावजूद बीजेपी सरकार ने मकर संक्रांति को सामान्य पर्व स्नान ही प्रचारित किया है। इस बार मकर संक्रांति पर न तो अखाड़ों के नागा संन्यासियों के शाही स्नान की व्यवस्था है और न ही पेशवाई निकल पाई।
हरिद्वार: इस बार नहीं लगा पूर्ण कुंभ का संक्रांति मेला
- देश
- |
- |
- 15 Jan, 2021

सनातन संस्कृति के सबसे पावन एवं पुण्यार्जक महापर्व पूर्ण कुंभ का मकर संक्रांति-14 जनवरी से शुरू होने वाला मेला उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की कोताही से इस वर्ष आयोजित ही नहीं हो पाया!
ताज्जुब यह है कि बीजेपी और उसके सरबरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह सरकार खुद को हिंदुओं का सबसे बड़ा खैरख्वाह बताते नहीं अघाती मगर उनके राज में हरिद्वार में पूर्ण कुंभ-2021 मेला मार्च-अप्रैल के बीच महज डेढ़ महीने में समेटने की तैयारी है।
यह घोषणा राज्य के कुंभ मेला प्रभारी और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने की है। उनके मुताबिक़, राज्य सरकार की ओर से इस साल पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन मकर संक्रांति से चार महीने के बजाए मार्च से महज 48 दिन तक किया जाएगा। कुंभ की अधिसूचना फरवरी के अंत तक जारी की जाएगी।