जाने-माने गायक केके की मौत हृदय गति रुकने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिली शुरुआती जानकारी में इस बात का पता चला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि केके को लंबे वक्त से दिल से जुड़ी समस्याएं थीं।
हृदय गति रुकने से हुई केके की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट
- देश
- |
- |
- 2 Jun, 2022
केके की मौत के पीछे असली वजह क्या है, यह पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पता चल सकेगा।

हालांकि अभी पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है।
उधर, मुंबई के वर्सोवा में केके का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उससे पहले केके के पार्थिव शरीर को लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में केके के परिजन, उनके प्रशंसक और बॉलीवुड की हस्तियां उनके दर्शन के लिए पहुंचीं।