कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग की घटना हुई है। राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की गुरूवार को कुलगाम में आतंकियों ने बैंक में घुसकर हत्या कर दी। विजय कुमार इलाक़ाही देहाती बैंक के मैनेजर थे। हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उन्होंने दम तोड़ दिया।
कश्मीर: आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या
- जम्मू-कश्मीर
- |
- |
- 2 Jun, 2022
आतंकियों के द्वारा पिछले कई महीनों से कश्मीर में लगातार निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

विजय कुमार की हत्या का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स अकेले ही हाथ में रिवॉल्वर लेकर बैंक के अंदर घुसता है और विजय कुमार को गोली मारकर भाग जाता है और ऐसा लगता है कि उसे इस बात की जानकारी थी कि विजय कुमार ऑफिस में कहां बैठते हैं।
उधर, बीते कई दिनों से हिंदू कर्मचारी कश्मीर में प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्हें कश्मीर से बाहर ट्रांसफर किया जाए। जम्मू में भी हत्याओं के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।
कुलगाम में तीसरे दिन में हत्या की यह दूसरी वारदात है। मंगलवार को आतंकियों ने एक सरकारी टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।