जिस संविधान की शपथ लेकर केरल के विधायक और सीपीएम नेता साजी चेरियन मंत्री बने, उसी संविधान को अब वो बुरा-भला कह रहे हैं। उनके बयान का वीडियो मंगलवार को सामने आया और उसी के बाद से विवाद तूल पकड़ रहा है। साजी चेरियन केरल के मत्स्य पालन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री हैं।