एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी के खिलाफ टिप्पणियां करने के बाद कर्नाटक हाई कोर्ट के जज एचपी संदेश को तबादला किए जाने की धमकी मिली है। जस्टिस संदेश ने कहा है कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरते।
कर्नाटक: तबादले की धमकी पर जस्टिस संदेश बोले- मैं नहीं डरता
- कर्नाटक
- |
- |
- 5 Jul, 2022
आखिर जस्टिस संदेश ने एसीबी के कामकाज को लेकर इतनी तीखी टिप्पणियां क्यों की?

जस्टिस संदेश ने बीते दिनों में एसीबी के कामकाज को लेकर कई टिप्पणियां की थी। यह टिप्पणियां बेंगलुरु शहर के उपायुक्त के दफ्तर में कार्यरत एक उप तहसीलदार पीएस महेश की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की गई थी।
पीएस महेश को मई, 2021 में 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। महेश ने अपने बयान में यह दावा किया था कि उसने यह रिश्वत बेंगलुरु शहर के तत्कालीन उपायुक्त डीसी जे मंजूनाथ के निर्देश पर ली थी।