टीएमसी की राज्यसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उनके लिए काली देवी मांसाहारी और शराब को स्वीकार करने वाली देवी हैं। मोइत्रा ने यह बात मंगलवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कही।
बता दें कि काली पर बनी एक फिल्म के पोस्टर को लेकर इन दिनों विवाद हो रहा है क्योंकि इस पोस्टर में काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
इस बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि आपको आजादी है कि आप अपनी देवी के बारे में किस तरह की कल्पना करते हैं।
उन्होंने कहा- कुछ जगहों पर देवताओं को शराब चढ़ाई जाती है जबकि कुछ अन्य जगहों पर ऐसा करना ईशनिंदा है।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि अगर आप सिक्किम में जाएं तो वहां पर देवी काली को शराब चढ़ाई जाती है लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश में जाएंगे और वहां पर लोगों को बताएंगे कि आप देवी काली को प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाना चाहते हैं तो वे इसे ईशनिंदा मानेंगे।
फिल्म को लेकर नाराजगी
काली पर बनी हुई फिल्म के पोस्टर को लेकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है और फिल्म की निर्माता को गिरफ्तार करने की मांग की है। ट्विटर पर भी इसे लेकर अच्छा खासा शोर है।
फिल्म की निर्माता लीना के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर दिल्ली में मुकदमा दर्ज किया गया है। लीना टोरंटो में रहती हैं।
अपनी राय बतायें