संसद में अब कई शब्दों के बोले जाने पर रोक लगा दी गई है। इन शब्दों में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, कोविड स्प्रेडर, स्नूपगेट जैसे कई शब्द शामिल हैं। इसके अलावा शर्मिंदा, विश्वासघात, भ्रष्ट, नाटक, पाखंड और अक्षम जैसे शब्दों को भी असंसदीय करार दिया गया है। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई नई बुकलेट से यह बात सामने आई है।