"ऑल्ट न्यूज़" के सह-संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 295A (धार्मिक भावनाओं को अपमानित करना) के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें एक एफआईआर के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वहां जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली की एक अदालत द्वारा जमानत देने से इनकार करने के बाद उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
ऑल्ट न्यूज़: जुबैर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
- देश
- |
- |
- 27 Jun, 2022
ऑल्ट न्यूज के संस्थापक और पत्रकार मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने उन पर कथित धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। मोहम्मद जुबैर लंबे समय से सत्ताधीशों को चुभ रहे थे। नूपुर शर्मा का मामला उठाने के बाद उन पर पुलिस की नजर थी।
