महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शिवसेना में बागियों के विद्रोह के बाद इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन गठबंधन के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें रोका। ऐसा एक बार नहीं हुआ, बल्कि दो-दो बार हुआ। ऐसा मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है।
उद्धव ठाकरे पद छोड़ना चाहते थे, गठबंधन के नेता ने रोका: रिपोर्ट
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 Jun, 2022
क्या शिवसेना के बाग़ी नेताओं के आगे उद्धव ठाकरे हार मानकर पद छोड़ने वाले थे? यदि ऐसा था तो आख़िर उन्हें ऐसा करने से किसने रोका और क्या इसका फ़ायदा होगा?

ऐसी रिपोर्ट तब आई है जब मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही फ़ेसबुक लाइव में कहा था कि वह 'अपने त्याग पत्र के साथ तैयार हैं'। इसी बीच वह नाटकीय रूप से मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक बंगले से बाहर चले गए और अपने परिवारिक घर 'मातोश्री' लौट गए। इसी दौरान ठाकरे के समर्थकों ने प्रदर्शन कर ताक़त दिखाई थी।