एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली को सांप्रदायिक दंगों से नहीं बचा पाए। पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की एक रैली में शनिवार शाम को पवार ने हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा का जिक्र किया। पवार ने कहा, कुछ दिन पहले, दिल्ली सांप्रदायिक तनाव के कारण जल रही थी। दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है, लेकिन दिल्ली की पुलिस अमित शाह द्वारा नियंत्रित केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आती है। शाह दिल्ली शहर को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में नाकाम रहे।




पवार ने आगे कहा, अगर दिल्ली में कुछ होता है, तो दुनिया में संदेश जाता है। दुनिया यही कहेगी कि दिल्ली में अशांति है। आपके पास ताकत है, लेकिन आप दिल्ली को संभाल नहीं सकते। उन्होंने हुबली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा।