एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा कि अमित शाह के गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दिल्ली में झड़पें आम हो गई हैं। ओवैसी ने सवाल किया कि हनुमान जयंती जुलूस में कथित तौर पर पिस्तौल ले जाने वाले लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट क्यों नहीं लागू किया गया। पुलिस पर शुरू में सिर्फ मुसलमानों को गिरफ्तार करके एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया।
ओवैसी ने लिखा - जब से @amitshah (अमित शाह) गृह मंत्री बने हैं, दिल्ली में तशद्दुद के वाक़िआत आम हो गए हैं। क्या इन तमंचा-धारियों पर 'आर्म्स एक्ट' नहीं लगेगा? आपकी पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, सब के सब मुसलमान हैं। ओवैसी ने सवाल किया कि
क्या हथियार लेकर खुलेआम घूमना, मस्जिदों को नापाक करने की कोशिश करना अब जुर्म नहीं रहा? देश की राजधानी में सरकार की ओर से एकतरफा कार्रवाई से दुनिया को क्या पैग़ाम दिया जा रहा है?
जहांगीरपुरीः अमित शाह और केजरीवाल पर ओवैसी का तीखा हमला
- देश
- |
- |
- 18 Apr, 2022
दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा पर तंज कसते हुए एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
