सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ईशा फाउंडेशन को बिना पर्यावरण क्लीयरेंस लिए निर्माण की इजाजत है। लाइव लॉ के मुताबिक यह बात केंद्र सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट में कही है। ईशा फाउंडेशन द्वारा कोयंबटूर के प्रतिबंधित इलाके में पक्के निर्माण को लेकर पर्यावरणवादी अपनी चिन्ता जताते रहे हैं।
जग्गी गुरु के NGO को पर्यावरण क्लीयरेंस की जरूरत नहींः केंद्र
- देश
- |
- |
- 27 Sep, 2022
सदगुरु जग्गी फाउंडेशन के ईशा फाउंडेशन को पर्यावरण क्लीयरेंस लेने की जरूरत नहीं है। यह बात केंद्र सरकार ने मद्रास हाईकोर्ट में कही है। आरोप है कि तमिलनाडु में नियम तोड़कर ईशा फाउंडेशन निर्माण कार्य करा रहा है। वहां की सरकार ने इस पर रोक लगाई थी। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र के पर्यावरण कानून का हवाला दिया था। जग्गी गुरु के एनजीओ ने कोर्ट में मामले को चुनौती दी, जहां केंद्र सरकार ने उसके पक्ष में बोला।
