इसरो ने शुक्रवार 16 अगस्त को पृथ्वी पर नजर रखने वाले और एसआर-ओ डेमोसैट उपग्रहों को सफलतापूर्वक निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया। इस तरह अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-08 को लेकर अपनी तीसरी और अंतिम उड़ान, लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान-डी3 लॉन्च कर दिया। भारत ने उपग्रह निर्माण और लॉन्च में उल्लेखनीय प्रगति की है। इसके तमाम तकनीकी पहलुओं से ज्यादा यह जानना जरूरी है कि आखिर यह उपग्रह काम क्या करेगा।