क्या भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक देने जा रही है? पहली लहर से ख़तरनाक साबित हुई दूसरी लहर के मुक़ाबले यह तीसरी लहर क्या अधिक ख़तरनाक होगी? ये सवाल चिंता का सबब बन गये हैं। और, इसकी वजह है केरल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आँकड़े।
केरल बताएगा कितना कहर बरपाएगी तीसरी लहर
- देश
- |
- |
- 4 Aug, 2021

केरल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के क्या संकेत हैं? क्या देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है?
केरल में बीते हफ्ते औसतन 17,033 कोरोना के संक्रमण देखे गये जबकि देश में यह आँकड़ा औसतन 40,760 रहा। इसका मतलब यह है कि पूरे देश में साप्ताहिक कोरोना संक्रमण जितना है उसके आधे से थोड़ा कम केरल में है। देश के मुक़ाबले केरल में कोरोना का संक्रमण बढ़ना क्यों चिंता का सबब है इसे समझना ज़रूरी है। इसके लिए कुछ आँकड़ों पर ग़ौर करना ज़रूरी है-