क्या भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर दस्तक देने जा रही है? पहली लहर से ख़तरनाक साबित हुई दूसरी लहर के मुक़ाबले यह तीसरी लहर क्या अधिक ख़तरनाक होगी? ये सवाल चिंता का सबब बन गये हैं। और, इसकी वजह है केरल में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आँकड़े।