देश में कोरोना वायरस के जितने भी पॉजिटिव मामले आए हैं उनमें से क़रीब 33 फ़ीसदी तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम में जुटी भीड़ से जुड़े रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह कह गया है। शनिवार देर शाम को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार तब तक आए 3072 पॉजिटिव मामलों में से 1023 मामलों का संबंध किसी न किसी रूप में तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम से रहा है।
कोरोना- देश में 33 फ़ीसदी पॉजिटिव केस तब्लीग़ी जमात से जुड़े: स्वास्थ्य विभाग
- देश
- |
- |
- 5 Apr, 2020
देश में कोरोना वायरस के जितने भी पॉजिटिव मामले आए हैं उसमें से क़रीब 33 फ़ीसदी तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम में जुटी भीड़ से जुड़े रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में यह कह गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि उन सभी 17 राज्यों में संपर्क ट्रेसिंग जारी है जहाँ से लोग तब्लीग़ी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इन 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, केरल, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।