दिल्ली के जहांगीरपुरी से लेकर कर्नाटक में हुबली और आंध्र प्रदेश के कुरनूल में साम्प्रदायिक तनाव के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि सरकार का काम यह बताना नहीं है कि लोग क्या खाएं और क्या नहीं खाएं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने कहा कि भारतीयों को अपना फेथ (धार्मिक आस्था) मानने की आजादी है। उन्होंने हिजाब के मुद्दे पर कहा कि भारत में हिजाब पर कोई रोक नहीं है।




दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाली मोदी सरकार के मंत्री नकवी के इंटरव्यू को द इकोनॉमिक टाइम्स ने प्रकाशित किया है।


हालांकि पिछले दस दिनों से देश के तमाम राज्यों से साम्प्रदायिक हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं। इनमें बीजेपी शासित राज्य ज्यादा है। हनुमान जयंती पर शनिवार को नई दिल्ली में एक हिंदू धार्मिक जुलूस के दौरान हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें छह पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।