“
हम एक राजनीतिक सिद्धान्त के रूप में हिन्दुत्व से असहमत हो सकते हैं, लेकिन आईएसआईएस या जिहादी इसलाम से इसकी तुलना करना तथ्यात्मक रूप से ग़लत है और चीजों को बढ़ा चढ़ा कर कहने के समान है।
ग़ुलाम नबी आज़ाद, नेता, कांग्रेस पार्टी
क्या कहना है खुर्शीद का?
ख़ुर्शीद ने न्यूज़ 18 से इस बारे में कहा कि उन्होंने हिंदू और सनातन धर्म की तारीफ़ की है। लेकिन बीजेपी और संघ ने जिस तरह धर्म को ट्विस्ट दे दिया है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, "क्या किसी को उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और असम में जो कुछ हो रहा है, उसे देखकर शांत रहना चाहिए, इस तरह का नया भारत बनाया जा रहा है।"
खुर्शीद की किताब के दिल्ली में विमोचन के कार्यक्रम में दो और कांग्रेसी नेता मौजूद थे– पी. चिदम्बरम और दिग्विजय सिंह।
हिन्दुत्व बनाम इसलामी जिहाद
ख़ुर्शीद के बोको हराम और आईएस से हिंदुत्व की तुलना करने पर बीजेपी ने उन्हें निशाने पर लिया है। बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है कि ख़ुर्शीद से और क्या उम्मीद की जा सकती है क्योंकि वे ऐसी पार्टी से ताल्लुक रखते हैं जिसने मुसलिम वोट हासिल करने के लिए भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ा। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी सलमान ख़ुर्शीद पर हमला बोला है।
लेकिन पूर्व विदेश मंत्री ख़ुर्शीद का कहना है कि जो लोग हिंदू धर्म या इसलाम को नहीं जानते हैं, वे लोग ही उनकी किताब पर इस तरह की टिप्पणियां कर सकते हैं।
ख़ुर्शीद के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई गई है। दिल्ली के वकील विवेक गर्ग ने दिल्ली पुलिस से अपील है कि वह कांग्रेस नेता के ख़िलाफ़ हिंदुत्व को बदनाम करने और इसकी तुलना आतंकवाद से करने पर एफ़आईआर दर्ज करे।
अपनी राय बतायें