"काले कृषि कानूनों" के खिलाफ 2020/21 के किसान आंदोलन में प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन का समर्थन किया है। पश्चिमी यूपी के प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी जारी की है कि " ...कई किसान संघ हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं... अगर सरकार दिल्ली मार्च कर रहे किसानों के लिए समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं। हम उनके समर्थन में हैं...।"  यह किसान आंदोलन ऐसे समय शुरू हुआ है, जब लोकसभा चुनाव एकदम नजदीक आ चुके हैं। यही वजह है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया है। किसानों पर मंगलवार को ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए गए।