"काले कृषि कानूनों" के खिलाफ 2020/21 के किसान आंदोलन में प्रमुख चेहरा रहे राकेश टिकैत ने किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन का समर्थन किया है। पश्चिमी यूपी के प्रमुख किसान नेता राकेश टिकैत ने सत्तारूढ़ भाजपा को चेतावनी जारी की है कि " ...कई किसान संघ हैं और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं... अगर सरकार दिल्ली मार्च कर रहे किसानों के लिए समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं। हम उनके समर्थन में हैं...।" यह किसान आंदोलन ऐसे समय शुरू हुआ है, जब लोकसभा चुनाव एकदम नजदीक आ चुके हैं। यही वजह है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए ताकत का इस्तेमाल किया है। किसानों पर मंगलवार को ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए गए।
किसान आंदोलनः राकेश टिकैत का समर्थन, विपक्ष ने कहा- सरकार तानाशाह बनी
- देश
- |
- |
- 13 Feb, 2024
पश्चिमी यूपी के किसान नेता राकेश टिकैत ने शंभू बॉर्डर पर किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसाने, उन्हें पीटने की निन्दा की है। राकेश टिकैत ने कहा कि हम लोग उनसे दूर नहीं हैं। इस बीच ममता बनर्जी समेत समूचे विपक्ष ने शंभू बॉर्डर पर हुई घटना की निन्दा करते हुए इस सरकार की तानाशाही बताया है।
