संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले ही दिन कृषि क़ानूनों को रद्द करने का बिल लोकसभा में रखा और यह पास हो गया। इसके बाद तोमर ने इसे राज्यसभा में रखा और यहां भी यह पास हो गया। बीते बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में इन क़ानूनों को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई थी। इन क़ानूनों का किसानों और विपक्ष ने जोरदार विरोध किया था और आख़िरकार सरकार को इस मुद्दे पर बैकफ़ुट पर आना ही पड़ा।
संसद सत्र: हंगामे के बीच कृषि क़ानूनों को रद्द करने का बिल दोनों सदनों में पास
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद के शीतकालीन सत्र के भी पिछले सत्र की तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने किसानों से जुड़े मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाया है।

लोकसभा और राज्यसभा में सदन का कामकाज शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा किया और इस वजह से दोनों सदनों को बीच-बीच में कई बार स्थगित करना पड़ा। हंगामा जारी रहने पर लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
इस दौरान कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा कि कोई भी सांसद कृषि क़ानूनों को रद्द करने वाले बिल के विरोध में नहीं है और सभी इसका स्वागत करते हैं।