loader

किसान आन्दोलन : वकील ने कथित तौर पर की आत्महत्या

कृषि क़ानून 2020 के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आन्दोलन की जगह टिकरी बॉर्डर के पास पंजाब के एक वकील ने रविवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनके कथित आत्महत्या नोट में कहा गया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की बातें सुननी चाहिए।' 

एनडीटीवी के अनुसार, पंजाब के फ़ाज़िल्का ज़िले के जलालाबाद के रहने वाले अमरजीत सिंह ने कथित तौर पर ज़हर खा लिया, उन्हें रोहतक के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। 

ख़ास ख़बरें

सुसाइड नोट में मोदी से अपील

उन्होंने कथित तौर पर एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें लिखा था कि वे 'किसान आन्दोलन के समर्थन में अपनी जान की क़ुर्बानी दे रहे हैं ताकि सरकार किसानों की बातें सुने।' 

इस कथित सुसाइड नोट में लिखा गया है, "कृपा करके किसानों, मजदूरों और आम जनता की रोजी-रोटी मत छीनिए और उन्हें ज़हर खाने के लिए मजबूर न कीजिए। सामाजिक तौर पर आपने जनता और राजनीतिक तौर पर आपने अकाली दल जैसे सहयोगी दलों को धोखा दिया है। लेकिन जनता की आवाज़ भगवान की आवाज़ होती है। कहा जा रहा है कि आपको गोधरा जैसा बलिदान चाहिए, इस वैश्विक आंदोलन के जरिये आपकी अंतरात्मा तक आवाज पहुँचाने के लिए मैं अपनी कुर्बानी दे रहा हूँ।"

इस कथित सुसाइड नोट में कहा गया है कि 'काले कृषि क़ानूनों की वजह से किसान और मज़दूर ठगे गए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों की बात सुननी चाहिए।'

पुलिस कर रही है जाँच

इस नोट पर 18 दिसंबर की तारीख़ है। पुलिस ने कहा है कि वह इस नोट की सत्यता की जाँच कर रही है। 

एनडीटीवी के मुताबिक़, हरियाणा की झझ्झर पुलिस ने कहा, "हमने मृतक के रिश्तेदारों को मामले की जानकारी दे दी है, उनके आते ही हम उनका बयान दर्ज करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।"

याद दिला दें कि इसके पहले एक महीने में किसान आन्दोलन से जुड़ी दो आत्महत्याएं हो चुकी हैं। सिख धर्म गुरु संत राम सिंह ने सिंघू बॉर्डर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उसके कुछ दिनों के बाद दिल्ली बॉर्डर से लौट रहे एक किसान ने पंजाब के बठिंडा में कथित तौर पर ख़ुदकुशी कर ली।

बता दें कि तीन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ हज़ारों किसान दिल्ली की सीमा पर महीने भर से धरने पर बैठे हैं और इन क़ानूनों को रद्द करने की माँग कर रहे हैं। सरकार के साथ उनकी कई दौर की बातचीत नाकाम रही है, सरकार क़ानूनों में संशोधन करने को तैयार पर है, पर उन्हें रद्द करने से साफ इनकार कर रही है। दूसरी ओर, किसान इस पर अड़े हैं कि क़ानून हर हाल में रद्द किए जाने चाहिए। अगली बातचीत मंगलवार को है, जिसे लेकर भी किसानों को बहुत उम्मीदें नहीं हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें