पूर्व आईएएस अधिकारी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नज़दीकी राम चंद्र प्रसाद सिंह को रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का अध्यक्ष चुन लिया गया। समझा जाता है कि नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनके नाम की पैरवी की थी। नीतीश कुमार का पार्टी में बढ़ता हुआ प्रभाव ऐसे समय दिख रहा है जब उनके नेतृत्व में लड़े गए विधानसभा चुनाव में जदयू का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा।