विशेषज्ञ पैनल ने भारत बायोटेक के कोवैक्सीन टीके को 2 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए सिफारिश कर दी है। अब इसकी मंजूरी पर आख़िरी फ़ैसला डीसीजीआई यानी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया लेगा। इसकी मंजूरी मिलते ही बच्चों को यह टीका लगाया जा सकता है।
2-18 वर्ष के बच्चों पर इस्तेमाल के लिए कोवैक्सीन की सिफारिश
- देश
- |
- 12 Oct, 2021
भारत बायोटेक की जिस कोवैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने वयस्कों के लिए अभी तक मंजूरी नहीं दी है उसके टीके को भारत में विशेषज्ञ पैनल ने 2 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों को भी लगाने की सिफ़ारिश क्यों की?

पिछले हफ्ते भारत बायोटेक ने कहा था कि उसने दो से 18 साल के बच्चों पर टीके के परीक्षण के लिए सभी ज़रूरी आँकड़े विशेषज्ञ पैनल के पास जमा कर दिए हैं। बच्चों के टीकाकरण को लेकर यह ख़बर तब आई है जब देश में वयस्कों को टीका लगाने का अभियान तेज़ गति से चल रहा है। भारत में वयस्कों को क़रीब 96 करोड़ विभिन्न टीके पहले ही लगाए जा चुके हैं और अब बच्चों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।