अगर आप राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं तो ठहरने और खाने-पीने को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। भाजपा आपके लिए वहां पूरा इंतजाम कर रही है। हालांकि आवभगत की सारी तैयारी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ही है लेकिन मेहमानवाजी का लुत्फ लेने में क्या हर्ज है। अयोध्या में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि 
25 जनवरी से दो महीने तक अयोध्या पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की देखभाल की कायदे से की जाएगी। इस बैठक में भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, भाजपा महासचिव तरुण चुघ, सुनील बंसल और विनोद तावड़े, यूपी भाजपा प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौधरी और राज्य भाजपा महासचिव (संगठन) धर्मपाल सिंह मौजूद थे।