चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर अब तक कारण बताओ नोटिस जारी करते रहे चुनाव आयोग ने बीआरएस नेता केसीआर के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। उल्लंघन के लिए उनको 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया गया है।
कांग्रेस पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए केसीआर के प्रचार करने पर रोक
- देश
- |
- 1 May, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार में आचार संहिता के उल्लंघन की लगातार होती शिकायतों के बीच चुनाव आयोग ने तेलंगाना के नेता पर कड़ी कार्रवाई की है। जानिए, आख़िर केसीआर पर क्या कार्रवाई हुई।

चुनाव आयोग ने इस लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक की सबसे कड़ी कार्रवाई की है। इसने एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान देने के लिए तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार करने से रोका है। कांग्रेस ने 6 अप्रैल को चुनाव आयोग से उससे एक दिन पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसीआर की कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियों के बारे में शिकायत की थी।