गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
दिल्ली-एनसीआर के क़रीब 100 स्कूलों में ईमेल से भेजी गई बम की धमकी वाली अफवाह से बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के दो ट्वीट सुर्खियों में आ गए। इस बीच, मीडिया रिपोर्टों में ईमेल का लिंक कथित तौर पर रूस से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा जाने लगा कि आख़िर इस तरह से खौफ फैलाने से किसको फायदा होगा?
बहरहाल, स्कूलों में बम की धमकी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और सोशल मीडिया यूज़रों ने तेजिंदर बग्गा पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर ट्वीट किया, 'कल रात भाजपा के प्रवक्ता बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई हैं। अजीब इत्तिफ़ाक़ है।'
कल रात भाजपा के प्रवक्ता बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 1, 2024
अजीब इत्तिफ़ाक़ है । @DelhiPolice @LtGovDelhi कृपया संज्ञान लें। https://t.co/jqZi0GreoP
आप नेता के इस ट्वीट के जवाब में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा, 'केजरीवाल के नेता अपना मानसिक सन्तुलन खो चुके हैं। लेकिन अगर इत्तिफ़ाक़ से ही बात करनी है तो सबसे पहला शक तो आम आदमी पार्टी पर ही जाता है क्योंकि इनके नेता केजरीवाल दिल्ली के बटला हाउस में जाकर दिल्ली में आतंकी हमले करने वाले आतंकवादियों का समर्थन कर चुके हैं और एनकाउण्टर को फ़र्ज़ी बता चुके हैं।'
तेजिंदर बग्गा सफाई में कुछ भी कहें, लेकिन आप ने इसको मुद्दा बना दिया है। इसने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि क्या वह बग्गा से पूछताछ करेगी। आप ने कहा, "ये इत्तेफाक है या दिल्लीवालों को डराने की साज़िश? बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा, 'लावारिस वस्तु को ना छुएं, इसमें बम हो सकता है।' आज ही स्कूलों में बम होने की ख़बर फ़ैलाई गई। क्या दिल्ली पुलिस बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को बुलाकर इस मामले में पूछताछ करेगी?"
क्या ये सिर्फ इत्तेफाक है❓ pic.twitter.com/YhZjsores9
— AAP (@AamAadmiParty) May 1, 2024
दिल्ली पुलिस सक्षम है, जांच करने में । ये नाटक कल देर रात से शुरू हुआ, जब तेजिंदर बग्गा ने देर रात निम्न स्तर का ट्वीट किया, फिर आज सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर ये फेक मेल किसी के दुवारा 3 स्कूलों को भेजा गया । कहीं भी किसी के दुवारा फेक परसेप्शन बनाना ठीक नहीं है । pic.twitter.com/HoHWYvssfN
— Bhanu Bharatiya (@bhanubharatiya_) May 1, 2024
धमकी भरे ई-मेल swariim@mail.ru आईडी से भेजे गए थे। एएनआई ने रिपोर्ट दी कि यह एक अरबी शब्द है और इसका इस्तेमाल आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा 2014 से इस्लामी प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है। पीटीआई ने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस साइबर सेल ने इन ईमेल के आईपी पते को ट्रैक किया, जो रूस से आये हुए थे और शायद वीपीएन के माध्यम से भेजे गए थे। पुलिस ने कहा कि इसका मकसद दिल्ली में दहशत पैदा करना था।
दिल्ली पुलिस ने पूरे दिन गहन तलाशी ली और एहतियाती उपायों के तहत स्कूलों को खाली करा लिया। स्कूलों को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया। दिल्ली के कई हिस्सों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। द लाइव मिंट की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया कि बम की सभी धमकियां अफवाह निकलीं। हालाँकि मेट्रो और रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें