दिल्ली-एनसीआर के क़रीब 100 स्कूलों में ईमेल से भेजी गई बम की धमकी वाली अफवाह से बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के दो ट्वीट सुर्खियों में आ गए। इस बीच, मीडिया रिपोर्टों में ईमेल का लिंक कथित तौर पर रूस से मिलने के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा जाने लगा कि आख़िर इस तरह से खौफ फैलाने से किसको फायदा होगा?
दिल्ली के स्कूलों में बमों की अफवाह पर राजनीतिक विवाद क्यों?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी के बाद कक्षाएँ खाली कराई गईं, लेकिन कुछ घंटे पहले बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के ट्वीट पर विवाद क्यों हो गया?

बहरहाल, स्कूलों में बम की धमकी को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और सोशल मीडिया यूज़रों ने तेजिंदर बग्गा पर निशाना साधा। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसको लेकर ट्वीट किया, 'कल रात भाजपा के प्रवक्ता बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई हैं। अजीब इत्तिफ़ाक़ है।'