लगभग एक साल तक चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) रहने के बाद, ज्ञानेश कुमार को सोमवार रात को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner - CEC) के पद पर पदोन्नत किया गया। 18 फरवरी को विदा हो रहे राजीव कुमार का कार्यकाल काफी विवादों भरा रहा है। इतिहास उन्हें एक अच्छे मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नहीं दर्ज करेगा। सरकार के सामने नतमस्तक सीईसी के लिए उन्हें जाना जायेगा। सरकार ने चुनाव आयुक्त के रूप में डॉ विवेक जोशी को नियुक्त किया है। उन्हें हरियाणा से लाया गया है। वो वहां चीफ सेक्रेटरी थे।