loader

यूएस इतना गोल्ड क्यों जमा कर रहा है, लंदन से सिल्लियां न्यूयॉर्क पहुंच रहीं

अमेरिका के गोल्ड भंडार में राष्ट्रपति चुनाव के दिन से अब तक दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। अमेरिका के पास इस समय लगभग 106 अरब डॉलर मूल्य का सोना है, जबकि 5 नवंबर को यह 50 अरब डॉलर था। ये हालात राष्ट्रपति ट्रम्प की टैरिफ धमकी की वजह से बने हैं। यूएस ही नहीं दुनिया के तमाम देशों को आशंका है कि ट्रम्प की नीतियों की वजह से ग्लोबल ट्रेड वॉर छिड़ सकता है। यही वजह है कि तमाम अमेरिकी बैंक लंदन से न्यूयॉर्क गोल्ड ले जा रहे हैं। क्योंकि यूएस में गोल्ड की खरीदारी बढ़ गई है।

लंदन में गोल्ड की कीमतें दिसंबर से अब तक लगभग 20 डॉलर गिर गई हैं। व्यापारी इस बात से भी चिंतित हैं कि ट्रम्प गोल्ड पर भी टैरिफ लगा सकते हैं। इस वजह से अमेरिका में इसकी मांग में अचानक बढ़ोतरी हो गई है। लोग धड़ाधड़ वहां गोल्ड खरीद रहे हैं।

ताजा ख़बरें

द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे प्रमुख बैंक शॉर्ट पोजीशन पर हुए नुकसान की भरपाई के लिए सोने को अमेरिका ले जा रहे हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा गोल्ड न्यूयॉर्क शहर में पहुंच रहा है, जहां यह अभी लंदन की तुलना में ज्यादा कीमती है। इस वजह से लंदन में गोल्ड की काफी कमी हो गई है, और डिलीवरी का समय कुछ दिनों से बढ़कर 4-8 सप्ताह हो गया है।

पिछले हफ्ते, ट्रम्प ने स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे यह आशंका और बढ़ गई कि ट्रम्प गोल्ड पर भी टैरिफ लगा सकते हैं।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, डिप्टी गवर्नर सर डेव रैम्सडेन का कहना है कि लंदन में कैश डिलिवरी और न्यूयॉर्क के फ्यूचर्स मार्केट की कीमतों के बीच महत्वपूर्ण अंतर के कारण बैंक ऑफ इंग्लैंड (BoE) के पास गोल्ड खरीदने की भरमार हो गई है। न्यूयॉर्क में सोने के फ्यूचर्स में इस साल 11% की वृद्धि हुई है, जो प्रति ट्रॉय औंस 2,935 डॉलर तक पहुंच गया है, और कुछ विश्लेषकों ने प्रति ट्रॉय औंस 3,000 डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है। इस वजह से पिछले कुछ महीनों में लगभग 8,000 गोल्ड की सिल्लियां, जो BoE के कुल सोने के भंडार का लगभग 2% है, उसके तहखानों से निकाली गई हैं।

बड़े ट्रेडर बैंक अब लंदन के तहखानों और स्विस रिफाइनरियों से भारी मात्रा में गोल्ड निकालकर कीमतों के अंतर का फायदा उठा रहे हैं। इस गोल्ड को अमेरिका ले जाया जाता है, जहां इसे फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स में डिलीवर किया जाता है, जिससे बैंकों को न्यूयॉर्क में भारी कीमतों का फायदा मिलता है।

जेपी मॉर्गन इस मामले में अग्रणी है, और इस महीने अकेले 4 अरब डॉलर मूल्य के सोने को डिलीवर करने की योजना बना रहा है। आमतौर पर, लंदन और न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें एक साथ चलती हैं, व्यापारी कीमतों में अंतर के दौरान गोल्ड भेज सकते हैं। जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी जैसे बड़े खिलाड़ी गोल्ड के इस लेन-देन का प्रबंधन करते हैं और लंदन में अन्य बैंकों के लिए गोल्ड जमा करते हैं। लेकिन अब इस गोल्ड को वही बैंक यूएस ले जा रहे हैं।

दुनिया से और खबरें
दुनिया से और खबरें
धंधे में यह बदलाव छोटा-मोटा नहीं है। इस वजह से बैंकों ने कमर्शल फ्लाइट्स की सेवायें ले ली हैं। बैंक ऑफ लंदन के वॉल्ट से गोल्ड की सिल्ली या बार निकालकर भारी सुरक्षा में लंदन के एयरपोर्ट ले जाई जाती है। वहां से फ्लाइट उसे सीधे न्यूयॉर्क में उतार देती है। वहां भी भारी सुरक्षा में इस जेपी मॉर्गन और एचएसबीसी बैंक में ले जाया जाता है।
(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें