कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि भारत में लोकतंत्र निष्क्रिय हो चुका है और वो सांस लेते वक्त हांफ रहा है। देश के पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने रविवार को पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में कई खास बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग सभी संस्थानों को या तो कमजोर कर दिया गया है या फिर उन कब्जा कर लिया गया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू पिछले हफ्ते विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सदन के सत्र में बुलाए जाने से बचाने में नाकाम रहे।
भारत में लोकतंत्र निष्क्रिय, वो हांफ रहा हैः चिदंबरम
- देश
- |
- |
- 7 Aug, 2022
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने देश के हालात पर चिन्ता जताते हुए कहा है कि देश में लोकंत्र हांफ रहा है। संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर लिया गया है। रविवार को पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में चिदंबरम में कई और महत्वपूर्ण बातें कहीं हैं। पढ़िए।
