राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए ने कहा है कि इसने इसलामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य होने के आरोप में एक शख्स को दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ़्तार किया है। इसने रविवार को इस मामले में जारी बयान में कहा है कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान पटना निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है। वह इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र है। हालाँकि, मोहसिन के परिवार ने एनआईए के आरोपों का खंडन किया है।
NIA बोला- आईएस सदस्य गिरफ़्तार, परिवार बोला- आरोप झूठे
- देश
- |
- |
- 7 Aug, 2022
आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट यानी आईएस क्या भारत में अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश में है? जानिए, दिल्ली के बटला हाउस से एक संदिग्ध के गिरफ़्तार होने के बाद क्या कहा एनआईए ने।

एनआईए के आरोपों के अनुसार, इस शख्स की गिरफ़्तारी सुरक्षा एजेंसियों की कितनी बड़ी सफलता है? और इस शख्स की गिरफ़्तारी से कौन सा ख़तरा टला? इस सवाल का जवाब कुछ हद तक एनआई द्वारा जारी बयान से भी मिलता है। 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने आज जारी एक बयान में कहा है, 'आरोपी मोहसिन अहमद आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। उसे भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सहानुभूति रखने वालों से आईएसआईएस के लिए धन जुटाने में शामिल होने के लिए गिरफ्तार किया गया है। वह आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन फंडों को सीरिया और अन्य स्थानों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में भेज रहा था।'