loader

दिल्ली दंगा 2020ः हाईकोर्ट ने एसएचओ पर एफआईआर का आदेश दिया

उत्तर पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली की अदालत ने एसएचओ के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है। यह मामला दंगों के दौरान पांच लोगों से मारपीट करने और उन्हें राष्ट्रगान के लिए मजबूर करने का है। अदालत ने इसे हेट क्राइम (घृणा अपराध) कहा है।

इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को मोहम्मद वसीम सहित पांच लोगों को पीटते हुए दिखाया गया था, जिसमें पुलिस वाले उन लोगों से राष्ट्रगान और वंदे मातरम गाने को कह रहे थे। न गाने पर पीट रहे थे। इसकी शिकायत मोहम्मद वसीम ने की थी। 

ताजा ख़बरें

कड़कड़डूमा कोर्ट के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी उद्भव कुमार जैन ने पुलिस को आईपीसी की धारा 295 ए (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 342 (गलत तरीके से कारावास) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। यह एफआईआर फरवरी-मार्च 2020 में ज्योति नगर पुलिस स्टेशन में SHO पद संभालने वाले अधिकारी पर दर्ज करने को कहा है।

18 जनवरी के इस आदेश में कहा गया है कि "मौजूदा SHO इस मामले में जांच करने के लिए एक जिम्मेदार अधिकारी, जो इंस्पेक्टर रैंक से नीचे का न हो, को नियुक्त करे और जांच के दौरान कथित अपराधों में शामिल अन्य अज्ञात पुलिस अधिकारियों की भूमिका का पता लगाए।"

पुलिस को 11 फरवरी तक जांच रिपोर्ट जमा करनी है। लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार 31 जनवरी को कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और कानूनी विकल्प तलाशे जा रहे हैं।

कोर्ट के आदेश में एसएचओ की भूमिका पर टिप्पणी की गई है। कोर्ट ने कहा “स्पष्ट रूप से, SHO पुलिस स्टेशन ज्योति नगर, तोमर (पूरा नाम नहीं दिया गया) और अन्य अज्ञात पुलिस अधिकारी शिकायतकर्ता/पीड़ित के खिलाफ घृणा अपराधों में शामिल थे। उन्हें किसी भी आड़ में बचाया नहीं जा सकता। यह नहीं कहा जा सकता कि उनके द्वारा किए गए कथित अपराध उनके आधिकारिक कर्तव्य निभाने के मकसद से किए गए थे।''

शिकायतकर्ता ने पहले पुलिस के पास अर्जी दी कि उस एसएचओ और पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज किया जाए। लेकिन पुलिस ने जब नहीं सुना तो वसीम ने अपने वकील महमूद प्राचा के जरिये अदालत का दरवाजा खटखटाया। ये वही महमूद प्राचा हैं जो ईवीएम धांधली के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

वसीम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जब वह दंगों के बीच अपनी मां की तलाश के लिए 24 फरवरी, 2020 को दोपहर 3:30 बजे घर से निकले, तो उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर भगवा गमछा पहने लोगों के एक समूह को देखा। शिकायत के मुताबिक वसीम ने पूर्व विधायक कपिल मिश्रा, जो अब भाजपा में हैं, को हाथ में लाउडस्पीकर लिए हुए भी देखा। आरोप है कि मिश्रा ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसके बाद, SHO ने अपने कर्मियों से कहा कि वसीम को ऐसी जगह फेंक दो जहां अन्य घायल लोग पड़े हों। अदालत ने वसीम की शिकायत पर भरोसा किया है। 

अदालत ने पाया कि दिल्ली पुलिस की कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर), जो उसने मांगी थी, कपिल मिश्रा की कथित भूमिका पर चुप थी। जूडिशल मैजिस्ट्रेट जैन ने कहा, "...ऐसा लगता है कि जांच अधिकारी पुलिस अधिकारियों को लेकर अधिक चिंतित था। या तो वह कथित आरोपी नंबर 3 (कपिल मिश्रा) के खिलाफ जांच करने में विफल रहा, या उसने उक्त आरोपी के खिलाफ आरोपों को छिपाने की कोशिश की।" .

कपिल मिश्रा की कथित भूमिका पर टिप्पणी

अदालत ने शिकायतकर्ता से कहा कि वो आरोपी नंबर 3 कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट से संपर्क करे। अदालत ने टिप्पणी की- “कथित आरोपी नंबर 3 (कपिल मिश्रा) लोगों की नजरों में है और जांच के लिए खतरा है। समाज में ऐसे व्यक्ति बड़े पैमाने पर जनता की दिशा/मूड को निर्देशित करते हैं। यानी दंगे के लिए उकसाते हैं। जबकि भारत के संविधान के दायरे में ऐसे व्यक्तियों से जिम्मेदार व्यवहार की अपेक्षा की जाती है। इसलिए शिकायतकर्ता इस आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराने के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट से संपर्क करे।''
Delhi Riots 2020: High Court orders FIR against SHO - Satya Hindi
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा

अदालत ने कहा, ''सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाले बयान इस देश में किसी भी नागरिक के लिए अलोकतांत्रिक और अनावश्यक हैं। जहां धर्मनिरपेक्षता जैसे सिद्धांत संविधान में बुनियादी रूप समाहित हैं। और उनकी बहुत अहमियत है।''

देश से और खबरें

फरवरी 2020 में, पूर्वोत्तर दिल्ली में दंगों के बीच, दिल्ली पुलिस कर्मियों के एक समूह को कैमरे पर फैज़ान नामक एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को पीटते और गाली देते हुए देखा गया, जब वे जमीन पर लेट गए तो उन्हें लाठियों से मारा गया। बाद में फैजान की मौत हो गई थी। उनके मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले साल जुलाई में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की थी। हाई कोर्ट ने उसी महीने फैजान की मौत की जांच के लिए सीबीआई को निर्देश दिया था।

(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें