कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज यानी तीसरी खुराक के लिए रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी नहीं होगा। इसके लिए या तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है या फिर सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीका लगवाया जा सकता है। हालाँकि इसकी घोषणा आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है, लेकिन मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह ख़बर आई है। 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमोर्बिडीटीज वाले 60 से ज़्यादा उम्र के लोगों को तीसरी खुराक लगाई जानी है।