आईआईएम बेंगलुरु और अहमदाबाद के शिक्षकों और छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं और उनके खिलाफ नफरती बातें कही जा रही हैं। पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की ऐसी घटनाओं को लेकर चुप्पी नफरत फैलाने वाली आवाजों को बढ़ावा देती है।
आप की चुप्पी नफरती आवाज़ों को बढ़ावा देती है, IIM के शिक्षकों-छात्रों का मोदी को पत्र
- देश
- |
- 8 Jan, 2022
बीते कुछ दिनों में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की बातों से लेकर कर्नाटक में ईसाइयों पर हमले की घटनाएं हुई हैं। इसका भी पत्र में जिक्र किया गया है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों में हरिद्वार में हुई धर्म संसद में मुसलमानों के नरसंहार की बातों से लेकर कर्नाटक में ईसाइयों पर हमले की घटनाएं हुई हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी सरकार की आलोचना हुई है।
इसके अलावा बुल्ली बाई ऐप को लेकर भी सोशल मीडिया पर माहौल बेहद गर्म रहा है।