मंगलवार को बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक में इस गठबंधन के नए नाम INDIA की घोषणा की गई। इसके साथ ही पूर्व का यूपीए अब INDIA में बदल गया है। इस नए नाम INDIA का मतलब भले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने I से इंडिया, N से नेशनल, D से डेवलपमेंटल , I से इनक्लूसिव और A से अलायंस बताया है लेकिन राजनीति के जानकार इसे भाजपा के खिलाफ बड़ा हथियार मानते हैं।
INDIA नाम से भाजपा के राष्ट्रवाद का मुकाबला करेगा विपक्ष
- देश
- |
- |
- 18 Jul, 2023
मंगलवार को बेंगलुरु में हुई 26 विपक्षी दलों की बैठक में इस गठबंधन के नए नाम INDIA की घोषणा की गई।
