भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में ही क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व पर सवाल उठाया था लेकिन 2024 के चुनाव की ऐसी मजबूरी है कि उन्हें एक के बाद एक क्षेत्रीय दलों से समझौता करना पड़ रहा है। इस समझौते के साथ ही भाजपा को इस सवाल का भी सामना करना होगा कि बिहार में सहयोगी दलों को सीट देने के मामले में वह कितना सहयोग कर सकती है।