एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए दो करोड़ टन कोयले के आयात के ऑर्डर दिए हैं। जिसमें से अकेले अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को 17.3 मिलियन टन का ठेका दिया गया है। गौतम अडानी अब दुनिया के चौथे नंबर के सबसे अमीर उद्योगपति हैं। लेकिन इन दिनों कोयले के धंधे के चलते चर्चा में हैं। अडानी ने अभी हाल ही में एसबीआई से 14 हजार करोड़ का कर्ज भी मांगा था। हालांकि उन पर भारतीय बैंकों का पहले से ही 2.21 करोड़ कर्ज बकाया है। इस कर्जा प्रकरण की वजह से भी वो चर्चा में हैं।
कोयला आयातः आखिर अडानी समूह पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
- देश
- |
- |
- 26 Jul, 2022
अडानी समूह सरकार की कोयला आयात नीति से किस तरह मालामाल हो रहा है, उसका खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है। आप भी जानिए और क्या कहा गया है उस रिपोर्ट में।
