चंद्रयान 3 का बुधवार 23 अगस्त का कामयाब मिशन भारत को दुनिया भर में प्रतिष्ठा दिलाएगा। इसका राजनीतिक महत्व भी है, जो दिखना शुरू हो चुका है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इस मिशन की कामयाबी से भारतीय अंतरिक्ष बाजार में विदेशी निवेश भी आएगा। तमाम विश्लेषकों और अधिकारियों को दक्षिण एशियाई राष्ट्र के उभरते अंतरिक्ष उद्योग को तत्काल बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।