चंद्रयान 3 की बुधवार शाम 6.04 बजे होने वाली लैंडिंग का पूरे देश में सीधा प्रसारण होगा। देशभर में स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। अंतरिक्ष प्रेमी इसे क्रिकेट मैच की पार्टी की तरह खाते-पीते सेलिब्रेट करने की तैयारी कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसरो के लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे।