केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कैश-फॉर-क्वेरी मामले में तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े कोलकाता में कई स्थानों पर तलाशी ले रही है। यह घटनाक्रम केंद्रीय एजेंसी द्वारा महुआ मोइत्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के कुछ दिनों बाद आया है।
भाजपा के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे द्वारा मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की सीबीआई की शुरुआती जांच रिपोर्ट मिलने के बाद लोकपाल के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्र सरकार ने हाल ही में रिटायर्ड जस्टिस अजय माणिकराव (एएम) खानविलकर को लोकपाल नियुक्त किया है। एएम खानविलकर अपने कुछ फैसलों के लिए खासी चर्चा में रहे हैं। लोकपाल ने नियुक्त होते ही सीबीआई को जांच का आदेश दिया था। महुआ के मामले में अचानक ही सरकार, जांच एजेंसी और लोकपाल की सक्रियता बढ़ गई है।
महुआ मोइत्रा के कोलकाता आवास पर सीबीआई छापा, तलाशी
- देश
- |
- |
- 23 Mar, 2024
तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर कोलकाता में इस समय सीबीआई के छापे चल रहे हैं। ये छापे कथित तौर पर रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने से संबंधित हैं।
