चारा घोटाले से जुड़े मामलों में जाँच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव को मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट इस याचिका पर 25 अगस्त को सुनवाई करेगी।
लालू को चारा घोटाला में मिली जमानत के ख़िलाफ़ SC पहुँची सीबीआई
- देश
- |
- 18 Aug, 2023
क्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की फिर से मुसीबतें बढ़ने वाली हैं? जानिए, सीबीआई ने आख़िर लालू यादव को मिली जमानत के ख़िलाफ़ शीर्ष अदालत का रुख क्यों किया है।

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख को झारखंड उच्च न्यायालय ने कम से कम चार मामलों में जमानत दे दी थी और सभी आदेशों को सीबीआई ने चुनौती दी है। चारा घोटाला- दुमका, चाईबासा, डोरंडा, देवगढ़ कोषागार से संबंधित है। उन्हें इन मामलों में दोषी ठहराया गया था और उनकी अपीलें विभिन्न अदालतों में लंबित हैं।