पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने टीएमसी विधायक बाबुल सुप्रियो की इस मांग को नामंजूर कर दिया कि उन्हें गवर्नर की बजाय विधानसभा स्पीकर से शपथ दिलवाई जाए। बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी टिकट पर जीत हासिल करने वाले बाबुल सुप्रियो ने यह मांग रखी थी।
बाबुल सुप्रियो को शपथ नहीं दिला सकताः जगदीप धनखड़
- देश
- |
- |
- 1 May, 2022
पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने टीएमसी विधायक बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने से मना कर दिया है।

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को कहा कि बाबुल सुप्रियों की यह मांग असंवैधानिक है। इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। धनखड़ ने बंगाल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी से बाबुल सुप्रियो को शपथ दिलाने के लिए नियुक्त किया था। लेकिन बाद में आशीष बनर्जी ने शपथ दिलाने से इनकार करते हुए कहा कि स्पीकर की मौजूदगी में अगर वो शपथ दिलाते हैं तो यह स्पीकर का अपमान होगा।