बजट एक वित्तीय वर्ष के लिए सरकार की आमदनी और खर्च का अनुमान है - महज एक वित्तीय जानकारी। लेकिन बजट न सिर्फ वित्तीय अनुमानों की रूपरेखा तैयार करता है, बल्कि यह किसी सरकार का एक पॉलिसी दस्तावेज भी होता है। इसमें टैक्स, छूट और आवंटन पर सरकार की सोच का पता चलता है। यह स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा के लिए सब्सिडी भी तय करता है। लेकिन देश में मध्य वर्ग ऐसा समूह है, जिसे बजट से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें होती हैं।