वह मुल्क कैसा मुल्क है जहाँ किसी को अपनी ज़मीन में ही दफ़्न होने की इजाज़त न हो और वे लोग कैसे लोग हैं जो अपने गाँव के ही एक आदमी को अपने पुरखों के बग़ल में मिट्टी देने से रोकें? वह मुल्क कैसा है जहाँ लोगों को भली बातें बतलाने के लिए किसी को 5 साल की क़ैद की सज़ा सुनाई जाए क्योंकि वह ईसाई है? इस मुल्क का नाम भारत है। क्या हम भारत के लोग अपने इस मुल्क को पहचानते हैं?
हमारा मुल्क क्या बीमार है, यह देश ईसाइयों के लिए नहीं है?
- वक़्त-बेवक़्त
- |
- |
- 27 Jan, 2025

भारत में ईसाइयों पर जुल्म बढ़ रहे हैं। उन्हें कब्रिस्तान तक मयस्सर नहीं। अब इस जुल्म में अगर राज्य और इंसाफ करने वाले शामिल हो जायें तो ऐसे में ईसाई और मुस्लिम कहां जाएंगे। यह सवाल स्तंभकार अपूर्वानंद का हैः