फ्रंटलाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों को आज से बूस्टर डोज लगनी शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते माह इस बात का एलान किया था कि सरकार बूस्टर डोज लगाएगी। इसे प्रीकॉशन डोज का नाम दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस डोज के लिए रजिस्टर करवाने की कोई जरूरत नहीं है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स, वरिष्ठ नागरिकों को लग रही बूस्टर डोज
- देश
- |
- 10 Jan, 2022
बीते दिनों में जिस रफ्तार से डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं उसे देखते हुए यह जरूरी था कि उन्हें कोई बूस्टर या प्रीकॉशन डोज दी जाए।

जो भी लोग इसके पात्र हैं उन्हें अपने नजदीक के वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर इसे लगवाना चाहिए।
दुनिया के कई देशों में बूस्टर डोज लगने के बाद भारत में भी लगातार इसकी मांग की जा रही थी। इसके अलावा 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लग रही है।